भजन: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं ॥
फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥
- Hanuman Chalisa - हनुमान चालीसा
- Hanuman Ji Ki Aarti- हनुमान जी की आरती
- Shri Ram Stuti (श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन )
- भजन: दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया
- भजन: हेरी सखी मंगल गावो री
- भजन: जय जय बोला जय भगोती नंदा, नंदा उंचा कैलास की जय
- भजन: जय जय जय हनुमान गोसाईं
- भजन: मेरु कुटुंब परिवार रखी राज़ी ख़ुशी माँ
- भजन: रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने
- भजन: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में