भजन: जय जय जय हनुमान गोसाईं
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करो महाराज ।
बेगी हरो हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट होय हमारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुम से नहीं जात है टारो ।
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज ।
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे,
मन भक्ति से भीना,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
दुःख दरद हर लीना हनुमत,
दुःख दरद हर लीना,
महावीर प्रभु हम दुखियन के,
तुम हो गरीब निवाज हनुमत,
तुम हो गरीब निवाज,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज ।
राम लखन वैदेही तुम पर,
सदा रहे हर्षाये,
हृदय चीर के राम सिया का,
हृदय चीर के राम सिया का,
दर्शन दिया कराए हनुमत,
दर्शन दिया कराए,
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता,
कहियो प्रभु से आज हनुमत,
कहियो प्रबु से आज,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो महाराज ।
राम भजन के तुम हो रसिया,
जाने दुनिया सारी,
वंदन करते तेरा हनुमत,
वंदन करते तेरा हनुमत,
इस जग के नर नारी,
इस जग के नर नारी,
राम नाम जप के हनुमंता,
बने भक्त सरताज हनुमत,
बने भक्त सरताज ।
- Hanuman Chalisa - हनुमान चालीसा
- Hanuman Ji Ki Aarti- हनुमान जी की आरती
- Shri Ram Stuti (श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन )
- भजन: दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया
- भजन: हेरी सखी मंगल गावो री
- भजन: जय जय बोला जय भगोती नंदा, नंदा उंचा कैलास की जय
- भजन: जय जय जय हनुमान गोसाईं
- भजन: मेरु कुटुंब परिवार रखी राज़ी ख़ुशी माँ
- भजन: रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने
- भजन: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में