भजन: हेरी सखी मंगल गावो री
चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे।
खबर सुनाऊ जो,
खुशी ये बताऊँ जो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे।
हेरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री।
आज उतरेगी पिया की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ री।
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी छब से दिखूं में तो प्यारी,
लक्ष्मी जी वारो , नजर उतारो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे।
रंगो से रंग मिले,
नए-नए ढंग खिले,
खुशी आज द्वारे मेरे डाले है डेरा।
पीहू पीहू पपीहा रटे,
कुहू कुहू कोयल जपे,
आँगन-आँगन है परियो ने घेरा।
अनहद नाद. बजाओ रे सब-मिल,
आज मेरे पिया घर आवेंगे।
चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे।
- Hanuman Chalisa - हनुमान चालीसा
- Hanuman Ji Ki Aarti- हनुमान जी की आरती
- Shri Ram Stuti (श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन )
- भजन: दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया
- भजन: हेरी सखी मंगल गावो री
- भजन: जय जय बोला जय भगोती नंदा, नंदा उंचा कैलास की जय
- भजन: जय जय जय हनुमान गोसाईं
- भजन: मेरु कुटुंब परिवार रखी राज़ी ख़ुशी माँ
- भजन: रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने
- भजन: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में